Tej Pratap Yadav’s Dahi-Chura Bhoj: बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज एक अहम मुद्दा रहा है, जहां सभी दल के नेता एकजुट होते हैं। समय-समय पर इस आयोजन के दौरान राज्य की सियासत भी गरमाती रही है। इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जेजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बुधवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है। जिसके लिए उन्होंने पिता लालू, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव समेत अन्य दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है।
पढ़ें :- लालू परिवार में खत्म हुआ विवाद: दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए आरजेडी प्रमुख, तेज प्रताप यादव के साथ मंच पर भी दिखे
जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एक्स पर परिवार के सदस्यों से मुलाकात और उन्हें आमंत्रण पत्र देने की फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, “आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज” कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।”
आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर… pic.twitter.com/T2nZ5qz3x6
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 13, 2026
पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
तेज प्रताप ने समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी, विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी, कृषि विभाग मंत्री रामकृपाल यादव, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री रमा निषाद, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन, उद्योग एवं पथ निर्माण विभाग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस को भी दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
JJD के नेशनल प्रेसिडेंट तेज प्रताप यादव के दही चूड़ा कार्यक्रम के न्योते पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, “सनातन धर्म और हिंदू धर्म सिखाते हैं कि त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं। राजनीति में भी, अच्छी परंपराओं के तहत, हम आपसी तालमेल बनाए रखते हैं। राजनीति पर्सनल दुश्मनी का मामला नहीं होना चाहिए।”