Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तेजस्वी का NDA पर हमला, बोले- 20 सालों से सत्ता में, न उद्योग आए, न रोज़गार बढ़ा और न ही जनता की हालत सुधरी, कैसी है बिहार की डबल इंजन सरकार?

तेजस्वी का NDA पर हमला, बोले- 20 सालों से सत्ता में, न उद्योग आए, न रोज़गार बढ़ा और न ही जनता की हालत सुधरी, कैसी है बिहार की डबल इंजन सरकार?

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। राजद नेता व महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार को सच में बिहार का विकास करना होता, तो अब तक राज्य बदल चुका होता। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन” की सरकार पिछले 12 सालों से है और इससे पहले भी लगभग 20 सालों से ये लोग शासन में हैं, लेकिन न तो उद्योग आए, न रोज़गार बढ़ा, और न ही लोगों की हालत सुधरी।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बयान पर पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने हाल ही में कहा था कि बिहार में ज़मीन से जुड़ी दिक्कतों की वजह से राज्य में फैक्ट्रियां और इंडस्ट्री लगाना मुश्किल है। तेजस्वी ने इस बात पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा गृह मंत्री पहले कभी नहीं देखा, जो खुद कहे कि उसके देश के एक राज्य में उद्योग नहीं लग सकते।

तेजस्वी ने कहा कि इसका मतलब साफ है कि बीजेपी और एनडीए (NDA) सरकार का बिहार को आगे बढ़ाने का कोई इरादा ही नहीं है। वो न तो राज्य में रोज़गार देना चाहते हैं, न ही यहां विकास लाना चाहते हैं। उनका मकसद सिर्फ बिहार पर पकड़ बनाकर सत्ता में बने रहना है।

तेजस्वी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता ठान चुकी है कि अब बदलाव ज़रूरी है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि ये चुनाव महज सत्ता का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का है।उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब खुद तय करेंगे कि राज्य किस दिशा में जाएगा विकास की या पिछड़ने की।

राजद नेता व महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि  बिहार में 20 साल से नीतीश जी की सरकार है और केंद्र में 12 साल से नरेंद्र मोदी हैं। उसके बाद भी मधुबनी और दरभंगा में तीन चीनी मिलों को बंद कर दिया गया। मुझे जैसे ही मौका मिलेगा- मैं चीनी मिल चालू कराऊंगा। हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं- जहां किसी बिहारी भाई को पढ़ाई, कमाई, दवाई के लिए बाहर न जाना पड़े।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे रूसी राष्ट्रपति
Advertisement