पटना। बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राजद नेता तेजस्सी यादव लगातार नीतीश सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बिहार में हुए आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री सहित सरकार को सत्ता संरक्षित आपराधिक घटनाओं पर कोई लेना-देना नहीं। इससे पहले भी इन्होंने इसको लेकर सरकार को घेरा था।
पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी
तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि, बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियां। बिहार में इंसान की जान की कोई क़ीमत नहीं। जब चाहे जहां चाहे सरकारी अपराधी किसी को भी गोली मार रहे है। मुख्यमंत्री सहित सरकार को सत्ता संरक्षित आपराधिक घटनाओं पर कोई लेना-देना नहीं।
बता दें कि, उन्होंने एक दिन पहले ही बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था और नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा था कि, बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।