पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को महागठबंधन सरकार विश्वासमत साबित कर रही है। इससे पहले सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता अपना बयान दे रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने विधानसभा में बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां बीजेपी हारती है वहां वह अपने तीन जमाई (दमाद) सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स (CBI ,ED and IT ) को आगे कर देती है।
पढ़ें :- टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर धोखाधड़ी के आरोपों में फंसा, जारी हुआ अरेस्ट वारंट
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के साथ अन्याय हुआ जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा बीजेपी लाख डराए हम डरने वाले नहीं हैं, तेजस्वी यादव ने कहा हम लोग समाजवाद के अंश और वंश हैं। इसलिए बीजेपी चाहे जितना चाहे साजिश कर ले हम डरेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि देश को टूटने नहीं देगे। समाजवाद को खत्म नहीं होने देंगे।
हमारी जोड़ी रनआउट नहीं होगी बल्कि यह जोड़ी लंबी पारी खेलेगी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला नहीं कर पाए। उन्होंने कहा बिहार में जो नई जोड़ी बनी है वह बहुत मजबूत जोड़ी है यह कभी नहीं टूटेगी। उन्होंने कहा हमारी जोड़ी रनआउट नहीं होगी बल्कि यह जोड़ी लंबी पारी खेलेगी।