Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. प्रशांत कुमार पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा-वो बीजेपी के एजेंट हैं

प्रशांत कुमार पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा-वो बीजेपी के एजेंट हैं

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों चर्चाओं में हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए अपने दावों को लेकर वो सुर्खियों में बने हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी की सीटों को लेकर उनकी भविष्यवाणी वैसे ही सही साबित होगी, जैसे 2021 के पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आने पर हुई थी। वहीं, अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि, वो भाजपा की मदद कर रहे हैं और एक रणनीति के तहत बीजेपी उनको इधर-उधर घुमावा रही है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

तेजस्वी यादव ने कहा कि, प्रशांत किशोर जी जो हैं वो बीजेपी के एजेंट हैं। ये बात आप सब लोगों ने सुना होगा बीजेपी जब हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के बाद उनको बुलवाना शुरू कर दिया। प्रशांत किशोर को लेकर हमारे चाचा (नीतीश कुमार) ने ही कहा था कि अमित शाह के कहने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया। नीतीश कुमार की इस बात का खंडन ना प्रशांत किशोर ने किया और ना ही अमित शाह ने। इससे स्पष्ट क्या उदाहरण चाहिए कि वह बीजेपी का क्रियाशील सदस्य है।

सब समझ गए है ऐसे लोग एक पार्टी के लिए कार्य करते है फिर उसे छोड़ दूसरी पार्टी पकड़ते है और उसकी सारी सूचनाएं दूसरों को सौंप देते है। इसने जिस राज्य में जिस क्षेत्रीय पार्टी के साथ काम किया उस राज्य में बीजेपी मज़बूत हुई और सहयोगी दल को खा गयी। इसने बिहार में जो NGO शुरू किया था वह इस चुनाव में खुलकर BJP की मदद कर रहा है।

 

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement