Telangana Election 2023 : तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए दोपहर तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। शुरुआत में धीमी शुरुआत के बाद राज्य में मतदान प्रतिशत में तेजी आई है।
पढ़ें :- ISRO-ASA Cooperation : अंतरिक्ष में मानव को ले जाने व वापस लाने के लिए इसरो और ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी में समझौता
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने अपनी पत्नी रेणुका के साथ हैदराबाद में डाला वोट
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने अपनी पत्नी रेणुका के साथ हैदराबाद में वोट डाला। वोट डालने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल ने कहा कि यह मतदाताओं का दिन है और अगर आप चाहते हैं कि लोकतंत्र जिंदा रहे तो आपको वोट देना चाहिए। इसे छुट्टी के दिन के तौर पर मत देखिए।
जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीआरएस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी प्रक्रिया के उल्लंघन की शिकायत की है। किशन रेड्डी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है।
पढ़ें :- ICC Issues Arrest Warrant : इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
दोपहर एक बजे तक 36 फीसदी मतदान
तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान हुआ है। अभिनेता जगपति बाबू ने हैदराबाद में फिल्म नगर कल्चरल सेंटर पोलिंग स्टेशन में मतदान किया।