प्रयागराज। महाकुंभ (Maha Kumbh) से सटे छतनाग गांव के पास अवैध रूप से टेंट सिटी (Tent City) ‘जस्ट ए शिविर’ (Just A Shivir) बनाया गया था। हालांकि आगजनी की घटना के 36 घंटे बाद बंद करा दी गई। महाकुंभ प्रशासन की फजीहत के बाद आखिरकार बीते शनिवार को फूलपुर एसडीएम की अगुवाई में पहुंची राजस्व टीम ने यह कार्रवाई की है। नायब तहसीलदार ने टेंट सिटी (Tent City) संचालकों, जमीन के काश्तकार समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
महाकुंभ मेला के सेक्टर-22 (Sector-22 of Maha Kumbh Mela) से कुछ दूर नीबी-भतकार के कछार में अवैध रूप से टेंट सिटी का खुलासा तब हुआ, जब बृहस्पतिवार को यहां आग लगी और 15 लग्जरी कॉटेज खाक में मिल गए। डेढ़ करोड़ के नुकसान का दावा भी किया गया। यहां अग्निशमन विभाग से लेकर मेला प्रशासन तक के अफसर दौड़े, आग भी बुझाई। लाखों के संसाधन खर्च किए, लेकिन पांव तले की जमीन तब खिसकी जब यह पता लगा कि करीब डेढ़ सौ कॉटेज वाली यह टेंट सिटी (Tent City) बगैर किसी की इजाजत के ही खड़ी हो गई है।