Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आतंक के आका यासीन मलिक सजा पर पड़ोसी देश बौखलाया, पाकिस्तानी लड़की को दे दिया था दिल

आतंक के आका यासीन मलिक सजा पर पड़ोसी देश बौखलाया, पाकिस्तानी लड़की को दे दिया था दिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Terror funding case: कश्‍मीरी अलगाववादी नेता (Kashmir Separatist Leader) यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा पर बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए (NIA) की विशेष अदालत में बहस पूरी हो गई है। कोर्ट कुछ देर में सजा का ऐलान करेगी। यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick) भी खुलकर पति के समर्थन में आ गई है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

भारत में यासीन मलिक वो नाम जिसने जम्मू-कश्मीर में आतंक को बढ़ाया, हथियारों के दम पर घाटी में दहशत फैलाता रहा। साथ ही कश्मीर की आजादी की वकालत करता रहा। आज उसी यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा का ऐलान होना है। जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक के खिलाफ 2017 में NIA ने टेरर फंडिंग का केस दर्ज किया था। मलिक पर पाकिस्तान से पैसे लेकर कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद बढ़ाने का आरोप लगा। बाद में 19 मई 2022 को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को दोषी पाया। अब आज उसकी सजा का ऐलान होना है। यासीन मलिक अभी तिहाड़ जेल में बंद है। मलिक पर 1990 में एयरफोर्स के 4 जवानों की हत्या का भी आरोप है, जिसे उसने खुद स्वीकारा था। उस पर जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण का भी आरोप लगा था।

मुशाल हुसैन पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं। वो पाकिस्तान के एक बहुत ही संपन्न परिवार से आती हैं।इनका जन्म 1986 को हुआ था। फरवरी 2009 में यासीन मलिक और मुशाल की शादी हुई थी। 2012 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम रजिया सुल्तान है। मुशाल यासीन से उम्र में 20 साल छोटी हैं। मुशाल हुसैन के पिता एमए हुसैन जाने-माने अर्थशास्त्री थे। वहीं मुशाल की मां रेहाना पाकिस्तानी मुस्लिम लीग की नेता रही हैं। मुशाल के भाई अमेरिका में विदेश नीति विश्लेषक हैं।

जानें कैसे हुई यासीन और मुशाल की शादी?

मुशाल और यासीन की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। तब यासीन पाकिस्तान में ही था। वो कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए पाकिस्तान का समर्थन मांगने वहां गया था। इसी दौरान यासीन की मुलाकात मुशाल से हुई। यासीन मलिक की स्पीच सुनने के बाद मुशाल काफी प्रभावित हो गईं, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया। बाद में मुशाल और यासीन की मां की हज यात्रा पर मुलाकात हुई, जहां उन्होंने दोनों की शादी की बात फिक्स की।

पढ़ें :- American Airlines flights : अमेरिकन एयरलाइंस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर  रोकी उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू किया

यासीन ने मुशाल से कहा कि ‘मुझे पाकिस्तान पसंद है, खासकर तुम’

मुशाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे उनका भाषण पसंद आया। मैंने उनके पास गई और हाथ मिलाया । इसके बाद उन्होंने मुझे अपना ऑटोग्राफ दिया। इसके बाद बातचीत का सिलिसला चल पड़ा और एक दिन यासीन ने मुशाल को प्रपोज कर दिया। बातचीत के दौरान यासीन ने मुशाल से कहा कि मुझे पाकिस्तान पसंद है, खासकर तुम।’

मुशाल हुसैन सोशल मीडिया पर कश्मीर को लेकर लगातार पोस्ट करती रहती हैं। यासीन मलिक को लेकर भी उन्होंने भारत विरोधी कई पोस्ट किए हैं। उनके पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान समेत दूसरे नेताओं ने भी सपोर्ट किया है। मुशाल ने भारत सरकार से यासीन की रिहाई की मांग की है। यासीन की रिहाई को लेकर पाकिस्तान में प्रदर्शन में हो रहे हैं।

Advertisement