BLA attacks on Pakistan Army convoy: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोही अब पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए एक बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। पाकिस्तान अभी ट्रेन हाईजैक की घटना से उबर ही रहा था कि सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमले की घटना सामने आ रही है। इस हमले में सात जवानों के मारे जाने और 21 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। लेकिन, बीएलए ने इस हमले में 90 पाकिस्तानी जवानों की मौत का दावा किया है।
पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के काफिले पर यह आतंकी हमला क्वेटा से दूर नोशकी में हमला हुआ। काफिला शनिवार को ताफ्तान जा रहा था। बताया जा रहा है कि सेना के जिस काफिले को निशाना बनाया गया, उसमें सेना की सात बसें और दो अन्य वाहन थे। आईडी से लदे हुए वाहन के काफिले की एक बस से टक्कर हो गई। यह आत्मघाती हमला था। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुग्ती ने हमले की निंदा की है। वहीं, बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायनी यूनिट द मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर आत्मघाती हमला किया। हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।