Ganderbal Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां पर सोनमर्ग इलाके के गुंड इलाके में जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट के पास आतंकियों ने डॉक्टर समेत 7 लोगों की हत्या कर दी है, जबकि पांच लोग गोलीबारी में घायल हुए हैं। लश्कर-ए-तयैबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने सोमवार को इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) पहले कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाता था, लेकिन पिछले एक से डेढ़ साल के दौरान संगठन ने अपनी रणनीति बदली है। आतंकी संगठन अब कश्मीरी पंडितों के अलावा सिख और गैर स्थानीय लोगों को भी निशाना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संगठन आतंकी श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे की टनल कंस्ट्रक्शन साइट की एक महीने से रेकी कर रहे थे। हमले को 2 से 3 आतंकियों ने अंजाम दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की पहचान बड़गाम के शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है।
हमले में मारे गए अन्य 6 मृतकों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के गुरमीत सिंह, बिहार के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले शशि अब्रोल, बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में की गई है। ये सभी केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
पांच घायलों की पहचान पंजाब के गुरमीत सिंह (30 वर्ष), बिहार के इंदर यादव पुत्र (35 वर्ष), कठुआ के जगतार सिंह (30 वर्ष) और मोहन लाल (30), प्रेंग कंगन के फैयाज अहमद लोन (26) के रूप में हुई।