Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan’s Mach jail attack : पाकिस्तान की माच जेल पर आतंकियों ने रॉकेटों और अत्याधुनिक हथियारों से किया हमला , दो की मौत

Pakistan’s Mach jail attack : पाकिस्तान की माच जेल पर आतंकियों ने रॉकेटों और अत्याधुनिक हथियारों से किया हमला , दो की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan’s Mach jail attack : पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान की माच जेल पर सोमवार रात आतंकियों ने रॉकेट और अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर दिया, लेकिन सुरक्षा बलों ने कम से कम तीन समन्वित हमलों को विफल कर दिया। खबरों के अनुसार, कम से कम 15 रॉकेट सेंट्रल माच जेल को निशाना बनाते हुए दागे गये। इस जेल में कई खतरनाक आतंकवादियों और ऐसे कैदियों को रखा गया है, जिन्हें मौत की सजा सुनाई गई है।

पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

खबरों के अनुसार, मुठभेड़ में कम से कम दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक ट्रक चालक घायल हो गया है, लेकिन हताहतों या घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नजदीकी पहाड़ियों में छिपे आंतकियों ने रॉकेट दागे और माच शहर के कई इलाकों में धमाके भी किये गये। रॉकेट दागने के बाद आतंकियों ने सेंट्रल जेल के पास सुरक्षाबलों के शिविर पर हमला किया और माच रेलवे स्टेशन में भी घुस गए।

अधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही गोलीबारी को देखते हुये लाउडस्पीकर की मदद से लोगों को घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया। बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा, ‘‘उन्होंने माच जेल की ओर जो रॉकेट दागे थे वे सुरक्षा चक्र को नहीं भेद पाये।’’मंत्री ने दावा किया आतंकवादी असलम अचो समूह के थे और बाद में प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) समूह के माजिद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हथियारों से लैस आतंकवादियों और सेना के बीच कई घंटों तक गोलीबारी होती रही और सूर्य उदय होने से पहले वे आसपास के पहाड़ी इलाकों की ओर से भाग गए।

पढ़ें :- Sri Lanka Harini Amarasuriya : हरिनी अमरसूर्या ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, कार्यभार कार्यभार संभाला
Advertisement