Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Tesla CEO Elon Musk : एलन मस्क ने स्थगित की भारत यात्रा , ये वजह बताई

Tesla CEO Elon Musk : एलन मस्क ने स्थगित की भारत यात्रा , ये वजह बताई

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla CEO Elon Musk : टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने अपनी बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा स्थगित कर दी है। खबरों के अनुसार, स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

एलन मस्क का भारत दौरा क्यों स्थगित हो गया, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर एक हिंट जरूर दिया है। मस्क ने कहा है कि 23 अप्रैल को वह अमेरिका में टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में बात करने जा रहे हैं। ऐसे में शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी।

Advertisement