नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है रोहित शर्मा से टेस्ट की कप्तानी छीन सकती है। वेस्टइंडीज दौरे पर ही कई बदलाव देखा जा सकता है। यही नहीं विंडिज दौर पर रोहित की बल्लेबाजी पर भी सबकी नज़र रहेगी।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
अगर वह पोर्ट ऑफ स्पेन या डोमिनिका में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं तो टेस्ट टीम के कप्तान के पद से हटाए जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो रोहित वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और फिर शायद बीसीसीआई के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वो अपने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे।
चयन समिति पर बढ़ सकता है दबाव
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट डोमिनिका में 12 जुलाई और दूसरा टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से खेला जाएगा। अगर इन मैच में रोहित बड़ा स्कोर नहीं बनाते हैं तो बीसीसीआई पर जल्द ही बड़ा दबाव बढ़ेगा।