Test Ranking Update : न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी में उतनी धार नजर नहीं आयी है। जिसका असर अब दोनों खिलाड़ियों के टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है। दरअसल, टेस्ट गेंदबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में बुमराह और अश्विन को तगड़ा नुकसान हुआ है। वहीं, यशस्वी जायसवाल अब टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
पढ़ें :- मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
टेस्ट गेंदबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में घटक गेंदबाजी करने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीन पायदान की छलांग लगाई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोस हेजलवुड एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, बुमराह पहले से तीसरे और अश्विन दूसरे से चौथे पायदान पर नीचे खिसक गए हैं। दोनों खिलड़ियों दो पायदान का नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिन्स को एक पायदान नीचे आ गए हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो जो रूट पहले और केन विलियमसन दूसरे पायदान पर बरकरार हैं, लेकिन यशस्वी जायसवाल को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेलने का फायदा मिला है। वह एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील 20 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 7 नंबर पर पहुंच गए हैं।