Test Rankings : भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (Indian Team ICC Test Ranking)में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद नंबर -1 हो गई है। उसने नागपुर (Nagpur) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मैच में पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया (Team India) ने शीर्ष स्थान से ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हटा दिया है। अब भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गया है। वह टी20 और वनडे में पहले से ही शीर्ष पर है।
पढ़ें :- India-Australia Third Test Drawn : राहुल-जडेजा और बुमराह ने फॉलोऑन से बचाया, सीरीज एक-एक से बराबर
ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के 115 अंक हो गए। वह दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (Australia) से चार अंक हो गया है। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। उसके 106 अंक हैं। इंग्लैंड के पास 16 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में अपनी रैंकिंग को सुधार करने का मौका होगा।
अश्विन और जडेजा को भी फायदा
ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर जीत के बाद भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है। अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए। वहीं, जडेजा रैंकिंग में काफी ऊपर पहुंच गए। दोनों स्पिनरों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल मिलाकर 15 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने मैच में पहले तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग (Australia Captain Pat Cummins Ranking) में शीर्ष पर हैं, लेकिन अश्विन उनसे सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।
रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। वह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है और एक ही समय में ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। टीम इंडिया टी-20 में पहले ही नंबर वन रैंकिंग हासिल कर चुकी थी, जबकि न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान मेहमान टीम को हराते हुए आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन की पोजिशन हासिल की थी। इसके बाद नागपुर में ऑस्ट्रेलिया टीम को पारी और 132 रनों से हराते हुए टेस्ट में भी टॉप पोजिशन हासिल कर ली।
स्टिंग कांड के दौरान खुशखबरी
टीम इंडिया के लिए आईसीसी की रैंकिंग बड़ी खुशखबरी है। यह उस समय आई है, जब टीम चीफ सिलेकटर चेतन शर्मा के सनसनीखेज खुलासों के बाद से फैंस के निशाने पर है।
वनडे रैकिंग में टॉप-5 में कौन
वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत (114) पहले, ऑस्ट्रेलिया यहां भी दूसरे नंबर पर है। उसके 112 पॉइंट्स हैं, जबकि न्यूजीलैंड (111) तीसरे, इंग्लैंड (111) चौथे और पाकिस्तान (106) 5वें नंबर पर है।
टी-20 में टॉप-5 टीमें कौन?
टी-20 रैंकिंग में भारत 267 अंकों के साथ पहले नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड 266 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान (258) तीसरे, साउथ अफ्रीका (256) और न्यूजीलैंड (252) क्रमश: चौथे और 5वें नंबर पर है।
भारत और भारतीय खिलाड़ी कहां-कहां नंबर वन हैं?
पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत
- नंबर-1 टेस्ट टीम – टीम इंडिया
- नंबर-1 T20I टीम – टीम इंडिया
- नंबर-1 ODI टीम – टीम इंडिया
- नंबर-1 T20 बैटर – सूर्यकुमार यादव
- नंबर-1 ODI बॉलर – मोहम्मद सिराज
- नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा