Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Former Thai PM Thaksin Shinawatra : थाईलैंड के पूर्व पीएम शिनावात्रा करप्शन सजा काटने के 6 महीने बाद रिहा , राजा ने कम की थी सजा

Former Thai PM Thaksin Shinawatra : थाईलैंड के पूर्व पीएम शिनावात्रा करप्शन सजा काटने के 6 महीने बाद रिहा , राजा ने कम की थी सजा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former Thai PM Thaksin Shinawatra : थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को रविवार तड़के बैंकॉक के एक अस्पताल से पैरोल पर रिहा कर दिया गया, जहां उन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधों के लिए छह माह की सजा पूरी की।  थाकसिन ने 2001 से सत्ता संभाली थी लेकिन 2006 में तख्तापलट करके उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया गया था। बाद में उन्हें पद पर रहते हुए सत्ता के दुरुपयोग और अन्य अपराधों का दोषी ठहराया गया था। शिनावात्रा को आठ वर्ष की सजा सुनाई गई थी जिसे राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने एक सितंबर को घटा कर एक वर्ष कर दिया था।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

थाकसिन ने अपनी सजा को राजनीति से प्रेरित बताया था। थाकसिन एक दशक से अधिक समय तक स्व-निर्वासन में थे लेकिन वह अपनी जेल की सजा पूरी करने के लिए पिछले वर्ष अगस्त में वापस आ गए थे। थाकसिन शिनावात्रा को आज तड़के सूर्योदय से ठीक पहले पुलिस जनरल अस्पताल से निकलने वाले कारों के काफिले में देख गया, इस दौरान उन्होंने गर्दन को सहारा देने वाला ‘सपोर्टर’ पहना हुआ था।

न्याय मंत्री तावी सोडसॉन्ग ने पिछले हफ्ते थाकसिन की पैरोल की मंजूरी की पुष्टि की। उन्होंने गंभीर बीमारियों से पीड़ित, दिव्यांग या 70 वर्ष से अधिक उम्र के कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना का जिक्र किया था। थाकसिन 74 वर्ष के हैं। वह बैंकॉक के एक पुलिस अस्पताल में कैद थे। विरोधियों का आरोप है कि थाकसिन ने अस्पताल में सजा काटी जो एक प्रकार का विशेषाधिकार है।

 

 

पढ़ें :- Russia Ukraine War :  रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया मिसाइलों और ड्रोन से हमला , 7 लोगों की मौत

 

 

Advertisement