Thalapathy Vijay Movie: अभिनेता और राजनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की आखिरी फिल्म का निर्माताओं ने टाइटल के साथ ही दो अलग-अलग लुक में पोस्टर रविवार को जारी कर दिया है. पोस्टर में अभिनेता भीड़ के बीच सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरे लुक में चाबुक घूमाते हुए दिख रहे हैं. एच. विनोद के निर्देशन में तैयार फिल्म का नाम ‘जन नायगन’ रखा गया है.
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फर्स्ट-लुक पोस्टर फिल्म के बैनर केवीएन प्रोडक्शंस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया. मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, हम इसे जन नायगन, थलपति 69 फर्स्ट लुक कह रहे हैं. ‘जन नायगन’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में थलपति विजय एक ऊंचे मंच पर आत्मविश्वास से खड़े होकर समर्थकों की भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. यह पोस्टर उनके प्रशंसकों के साथ खास जुड़ाव के तौर पर देखा जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें, कि फिल्म के नाम ‘जन नायगन’ का अर्थ है लोगों का नेता. थलपति विजय की आखिरी फिल्म की शूटिंग पिछले साल एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी जिसकी फिल्म के निर्माताओं ने अपने एक्स हैंडल पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं.