नई दिल्ली। कव्वाली का मंच सूना हो गया..मशहूर गायक सईद साबरी का हार्ट अटैक के कारण 85 की उम्र में निधन हो गया। रविवार को आई इस दुखद खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दिए थे..जिसमें ‘सिर्फ तुम’..’इक मुलाकात जरूरी है सनम’, देर ना हो जाये जैसे गाने शामिल हैं। इसी साल कुछ महीनों पहले ही उनके बेटे और जाने-माने गायक फरीद साबरी भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सईद साबरी काफी समय से बीमार चल रहे थे। कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को मथुरा वालों की हवेली से सईद साबरी का शव घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। सईद साबरी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन वो अपनी आवाज के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।