Delhi Airport, Gold Smuggling Case: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) ने दो लोगों को गोल्ड स्मलिंग (Gold Smuggling) के मामले में गिरफ्तार किया है। जिनके पास से कस्टम अधिकारियों ने करीब 500 ग्राम सोना बरामद किया है। दोनों आरोपियों में से एक शख्स ने खुद को कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का निजी सहायक (PA) बताया है। हालांकि, इस मामले में शशि थरूर ने सफाई देते हुए कहा है कि स्मलिंग के आरोप में पकड़ा गया शख्स अब उनके यहां काम नहीं करता है।
पढ़ें :- Delhi Airport पर कस्टम विभाग ने एक महिला को 26 आईफोन के साथ पकड़ा, जांच में जुटी कस्टम विभाग की टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) ने 29 मई को चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से करीब 500 ग्राम सोना पकड़ा। इन लोगों में से एक शख्स की पहचान शिव कुमार के तौर पर हुई है, जो खुद को कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए बता रहा है। इस मामले में कस्टम विभाग ने कहा कि शक के आधार पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक शख्स के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग की तस्करी का केस दर्ज किया है। वह 29 मई को फ्लाइट टीजी-323 से बैंकॉक से दिल्ली पहुंचा था. जांच में एक और शख्स मिलीभगत का पता चला।
विभाग ने यह भी बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी के पास वैध एयरोड्रम एंट्री परमिट (Aerodrome Entry Permit) था। संसद सदस्य के लिए प्रोटोकॉल टीम के एक हिस्से के रूप में रिसीवर के एयरोड्रम एंट्री परमिट (Aerodrome Entry Permit) हासिल करने की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। बरामद किए गए सोने की कीमत 35.22 लाख रुपये है। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले में एक्स पोस्ट के जरिये सफाई पेश की है।
While I am in Dharamshala for campaigning purposes, I was shocked to hear of an incident involving a former member of my staff who has been rendering part-time service to me in terms of airport facilitation assistance. He is a 72 year old retiree undergoing frequent dialysis and…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 30, 2024
पढ़ें :- ओलंपिक मेडल जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया; दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें खूबसूरत तस्वीरें
शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने लिखा, ‘जब मैं चुनाव प्रचार के सिलसिले में धर्मशाला में था, तो मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा, जो एयरपोर्ट की सुविधा सहायता के मामले में मुझे पार्ट टाइम सेवा प्रदान कर रहा था। वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं जिनका बार-बार डायलिसिस होता है और उन्हें अनुकंपा के आधार पर पार्ट टाइम आधार पर रखा गया था।’
थरूर ने आगे लिखा, ‘मैं किसी भी कथित गलत काम की निंदा नहीं करता हूं और मामले की जांच के लिए आवश्यक कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।’