नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर आमिर अली अपने निजी जीवन के बारे में बहुत कम खुलासे करते हैं। वह अपने निजी जीवन को अपने तक ही सिमित रखते हैं। वैसे आप सभी जानते ही होंगे आमिर ने लंबे वक्त तक अपने पिता बनने की खबर को दुनिया से छुपाया था।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
वैसे अब पहली बार है जब आमिर ने अपनी बेटी की पूरी झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर किया है इसमें वह अपनी बेटी आर्या संग नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में नन्हीं आर्या अपने पापा की बाहों में नज़र आ रही है। केवल यही नहीं बल्कि तस्वीर में डॉल का केक भी नजर आ रहा है।
बीते दिनों यानी वैलंटाइन डे के मौके पर आमिर ने अपनी वैलंटाइन को सबसे मिलवाया था। उन्होंने एक पोस्ट की थी जिसके कैप्शन में आमिर ने लिखा था – ‘मेरे दिल का टुकड़ा, मेरी हमेशा वाली वैलंटाइन।’ इस तस्वीर में उनकी बेटी नजर आ रही है। अब इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे है और जमकर कमेट्स भी कर रहे है।
वैसे अब तक आमिर अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं लेकिन उन पिक्चर्स में कभी आर्या का चेहरा नहीं नज़र आता था। अब पहली बार ऐसा हुआ है जब आर्य का चेहरा नजर आया हो। आपको बता दें कि साल 2020 में आमिर ने अपने पिता बनने की खबर को कंफर्म किया था। उस दौरान उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था।