The Kerala Story Controversy: फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 200 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है। वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म की स्क्रीनिंग पर लगे बैन को हटा दिया है.
पढ़ें :- कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दूरदर्शन पर विवादास्पद फिल्म ‘The Kerala Story’ को दिखाए जाने को लेकर दर्ज कराई अपनी शिकायत
आपको बता दें, इस बीच साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है. दरअसल, प्रकाश राज ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘द केरला स्टोरी’ का एक पोस्टर शेयर किया है।
कैप्शन में लिखा, ‘डियर सुप्रीम लीडर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए इस काल्पनिक प्रोपगेंडा फिल्म का बेतहाशा प्रचार करने और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका डिस्क्लेमर क्या है? इसके साथ ही प्रकाश राज ने #जस्ट आस्किंग लिखा है.
प्रकाश राज ने अपने इस पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया कि मेकर्स एक डिस्क्लेमर लगाएंगे कि इस फिल्म में दिखाई गई चीजों का कोई प्रमाणिक तथ्य उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा निर्माताओं को यह भी उल्लेख करने का आदेश दिया गया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि केरल की हजारों महिलाओं को कट्टरपंथी बनाया गया था.
पढ़ें :- Bastar Trailer : भारत सरकार का झंडा फहराने की हिम्मत कैसे हुई? फिल्म बस्तर के ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू