नई दिल्ली। क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 रन की धमाकेदार पारी खेली। गेल ने मंगलवार को मैच के बाद इंटरव्यू में कहा कि वो इस बात पर विश्वास करते हैं कि तकनीकी रूप से वह क्रिकेट के बॉस हैं न कि आईसीसी।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Chris Gayle's got some fresh stickers after a short conversation with the ICC!
#WIvAUS pic.twitter.com/99nxhrBrGP — cricket.com.au (@cricketcomau) July 13, 2021
गेल का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गेल खुद को ‘द यूनिवर्स बॉस’ कहलाना पसंद करते हैं। उन्होंने फिफ्टी के बाद अपने बल्ले की इशारा किया। साल 2016 के बाद टी20 इंटरनेशनल में गेल ने फिफ्टी मारी है।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'