Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्र 2023- 2024 में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्र 2023- 2024 में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों से बीते सत्र में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग, मिशन शिक्षण संवाद एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इण्टर कॉलेज इंदिरा नगर में आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

मुख्य अतिथि विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, व विशिष्ट अतिथि विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्त ने विकास खण्ड बीकेटी और गोसाईगंज के 50 सेवानिवृत्त शिक्षकों व राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, विद्याज्ञान, नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन कराकर छात्रों के भविष्य गढ़ने वाले लगभग 350 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार सरकारी स्कूलों के शिक्षक मेहनत कर रहे हैं। बदलाव ला रहे हैं उससे ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल बदल रहा है। अभिभावक सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। शीघ्र ही सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ देंगे।

विशिष्ट अतिथि श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि साधनविहीन गरीब परिवारों से आने वाले परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिषदीय शिक्षक जिस प्रकार इन परिवारों से आने वाले बच्चों का मार्ग दर्शन कर उन्हे आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।

प्राचार्य डायट ने बताया कि वर्तमान में लखनऊ जनपद को आवंटित 273 सीटों के सापेक्ष लगभग शत—प्रतिशत चयन छात्रवृत्ति परीक्षा में हो रहा है। कई गुना ज्यादा छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड

इस अवसर पर एड़ी बेसिक (षष्ठ मण्डल) लखनऊ श्याम किशोर पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, पद्मशेखर मौर्य, आरएलबी परिवार से मधुसूदन दीक्षित मिशन शिक्षण संवाद के विमल कुमार, शशि मोहन, अवनींद्र जादौन, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, फहीम बेग, प्रणय कुमार, विनोद राय, जयशंकर आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Advertisement