Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:सर्वा माता का दर्शन कर ब्लाक प्रमुख ने मंदिर के कायाकल्प का ली शपथ

महराजगंज:सर्वा माता का दर्शन कर ब्लाक प्रमुख ने मंदिर के कायाकल्प का ली शपथ

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत पुरैनिहा में स्थित सर्वा माता मंदिर पर बुधवार को नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने माथा टेककर मंदिर के कायाकल्प व सुन्दरीकरण के लिए शपथ लिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय मिश्रा सहित तमाम समर्थकों ने उनका जोरजार स्वागत किया।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश कुमार मद्देशिया बुधवार को नौतनवां ब्लाक में क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत जगरनाथपुर में ग्राम प्रधान दिलीप यादव के साथ ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशया ने 181 मीटर आरसीसी सड़क का पूजन व शुभारंभ कर उसका शिलान्यास किया।

जगरनाथपुर से वापस लौटते समय ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में स्थित सर्वा माता मंदिर पर माथा टेका और मंदिर के कायाकल्प व सुन्दरीकरण के लिए संकल्प लिया।

इस दौरान नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधि विनय मिश्रा, रामविलास यादव, विजय यादव, वीरेंद्र चौधरी, रोजगार सेवक दिनेश वरूण, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा, डाॅक्टर जेपी चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Advertisement