Trending Viral Video: शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह दुल्हन की एक हरकत दूल्हे को गुस्से को सांतवें आसमान पर पहुंचा देती है। इसके बाद जो वो करता है उसके चलते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। दुल्हन को दूल्हा मिठाई खिलाने की कोशिश करता है, लेकिन वो इनकार कर देती है। इससे शख्स को गुस्सा आ जाता है।
पढ़ें :- JNU विवादित नारेबाजी पर वाइस चांसलर बोलीं- हर यूनिवर्सिटी में होते हैं कुछ सिरफिरे लोग
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि शादी की रस्में चल रही हैं। जयमाला हो चुकी हैं। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं। दुल्हन के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है। इसी बीच दूल्हा रसगुल्ला लेकर दुल्हन को खिलाने आगे बढ़ता है। दुल्हन मुंह फेरकर और हाथ दिखाते हुए मिठाई खाने से इनकार करती है। दूल्हा एक-दो बार कोशिश करता है, लेकिन जब वो तब भी मिठाई नहीं खाती तो लड़के को गुस्सा आ जाता है।
Kalesh b/w Groom and Bride on Wedding Stage: pic.twitter.com/u0xIrHA3Gq
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 21, 2025
पढ़ें :- JEECUP Exam 2026 : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा मई में होगी आयोजित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
इसके बाद दूल्हा गुस्से में हाथ से मिठाई फेंक देता है और फिर गुस्से में जयमाला भी निकाल देता है। इसके बाद वो भड़कता हुआ कुछ कहता भी नजर आ रहा है। इस दौरान बीच में मेहमान उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं। एक्स पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “शादी के स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन के बीच कलेश।” वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक करीब 500K व्यूज मिल चुके है। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए