बलरामपुर। बलरामपुर में कोरोना पीड़ित के शव को राप्ती नदी में फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में दिख रहा है कि राप्ती नीद के सिसई घाट से शनिवार दोपहर बारिश के दौरान शव को नदी में फेंका गया गया है। वहीं, इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
जिसके बाद एडीएम ए के शुक्ल ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपी। सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि जांच के बाद यह पता चला है कि शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर निवासी प्रेम नाथ मिश्रा को गत 25 मई के दिन सांस लेने में दिक्कत हुई थी। उनके भतीजे संजय कुमार ने प्रेमनाथ को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया था।
इलाज के दौरान 28 मई को प्रेम नाथ की मौत हो गई। 29 मई की दोपहर प्रेमनाथ का शव भतीजे संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त किया। बताया जा रहा है कि घर ले जाते समय शव को नदी में फेंक दिया गया। वहीं, ये देख वहां से गुजर रहे कार सवार कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
देहात कोतवाली में संजय कुमार तथा उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया गया है। देहात कोतवाल विद्यासागर वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।