इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो इतना प्यारा है कि आप अपना दिल हार बैठेंगे। कहा जा रहा है कि यह लड़की 4 साल की है इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल होता रहता है। इसके इंस्टाग्राम पर 495k फॉलोअर्स हैं। इसी क्रम में इसका इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बॉलीवुड क्लासिक गाने के साथ लिप-सिंक कर रही है। अभी तक इस वीडियो पर उसे लगभग 18 मिलियन व्यूज और 640k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
वीडियो में प्यारी छोटी लड़की गुलाबी पजामा और काली बिंदी के साथ मैचिंग हेयरबैंड और सफेद टॉप पहने खेल रही है. उसे अपने बालों के साथ खेलते हुए और सबसे प्यारे एक्सप्रेशंस के साथ गाने के बोल पर एक्टिंग करते देखा जा सकता है. गाना गाती हुई छोटी बच्ची लिप-सिंक करती है, ‘एक तो सूरत प्यारी, ऊपर से गुस्से की लाली. बचना ऐ दिल, आज है बिजली गिरने वाली ये बिजली गिरी तो, तुम ही पे गिरेगी जा प्यार करने वाले तेरी खैर नहीं।