Up election 2022: समाजवादी पार्टी ने तुर्कपट्टी बाजार में फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय कार्यकर्ताओं को तरजीह न देकर बाहरी को प्रत्याशी बनाने पर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व फिरोज अली ने किया। इन्होंने स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की और भाजपा छोड़कर सपा में आए पडरौना के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इन लोगो ने तुर्कपट्टी चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया।
इस दौरान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के मोसाएब अली, संतोष यादव, आजाद आलम, संदीप कुमार, कुणाल कपूर, नौशाद सिद्दीकी, परवीन शाही, राजेश शाही, सद्दाम हुसैन, मिर्जा गालिब, बबलू अंसारी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।