Actress on casting couch: साल 2024 में ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ फिल्म में नजर आई कशिका कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 22 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच एक खास पहचान बनाई है. हालांकि डेब्यू फिल्म से चर्चा में आई एक्ट्रेस कशिका को अब कोई काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह उन्होंने कास्टिंग काउच बताई है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
कशिका कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि लगातार वह ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन पिछले 1 साल से उन्हें कोई भी काम नहीं मिल रहा है, वह 150 बार ऑडिशन में फेल हो चुकी हैं, जिसकी वजह कास्टिंग काउच है. कशिका कपूर ने इस पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे कई बार डायरेक्टर ने सुबह 3:00 बजे कॉल किया और कहा कि मैं तुम्हें काम दे दूंगा.’
हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि इस दौरान डायरेक्टर ने मुझे अपने साथ सोने का यानि कि शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर भी दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने हमेशा ही इस बात से इनकार किया है और मैं आगे के 10 साल के बारे में सोच कर चलती हूं कि जब मैं खुद को शीशे में देखूं तो मुझे शर्म नहीं आनी चाहिए.’
वहीं कशिका कपूर ने आगे बताया कि वह हमेशा से ही अपने टैलेंट के बलबूते पर आगे बढ़ना चाहती हैं. वह काम के बदले में किसी के भी साथ में कंप्रोमाइज करने के लिए राजी नहीं हो सकती हैं.वहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज के समय में लोगों का टैलेंट नहीं बल्कि ‘फ्लेक्सिबिलिटी’ देखी जाती है. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता. अगर आपको अपने टैलेंट पर भरोसा है, तो आप सही रास्ते से भी आगे बढ़ सकते हैं.