देश में एक बार फिर से कोरोना दस्तक देना शुरू कर दिया है। कोरोना का नया वैरियंट XE का असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक कोरोना के नए वैरियंट कम देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18 फीसदी से ज्यादा मतदान, सीएम शिंदे ने डाला वोट
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 1054 मामले सामने आए हैं। जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। इसी क्रम में देश में अब केवल11,132 सक्रिय मामले ही बचे हैं।
गौरतलब है कि देश में कुल मामले 4,30,35,271 है। वहीं सक्रिय मामले 11,132 है। कोरोना से रिकवरी होने वालों की संख्या 4,25,02,454 जबकि कोरोना से मौतें 5,21,685 अभी तक देश में कुल वैक्सीनेशन 1,85,70,71,655 कराया गया है।