नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कभी-कभी दिल छू लेने वाले वीडियो भी वायरल होते हैं, जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। एक ऐसा ही वीडियो आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग कपल समुद्र किनारे एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। बीच पर अक्सर कपल एन्जॉय करने के लिए जाते रहते हैं, लेकिन बुजुर्ग कपल को एन्जॉय करते देखना दुर्लभ होता है।
पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र किनारे बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कुर्सी पर बिठाया हुआ है और एक मग से उसे नहला रहा है। चूंकि वह काफी बुजुर्ग हैं और समुद्र के ज्यादा अंदर नहीं जा सकते हैं, इसलिए किनारे पर ही वह एन्जॉय कर ले रहे हैं।
#RealMen always respect, support & care for their partner.
Always! pic.twitter.com/IexOUck63h— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 28, 2021
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
इस खूबसूरत वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है, ‘सच्चे आदमी हमेशा अपने साथी का सम्मान, समर्थन और देखभाल करते हैं। हमेशा!’ 28 फरवरी को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 32 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 400 से अधिक लोगों ने पोस्ट को रिट्वीट किया है।