पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पालिका परिषद नौतनवा के वार्ड नं०2 बिस्मिलनगर का तार जो अत्यन्त जर्जर हो चुका था. जिससे आये दिन विद्युत आपूर्ति में बाधाएँ उत्पन्न हो रही थी और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती थी. उक्त जर्जर तारों को आज चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी के प्रयासों से विद्युत विभाग द्वारा बदला गया।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
चेयरमैन श्री त्रिपाठी एवं उक्त वार्ड के सभासद राशिद कुरैशी ने मौके पर पहुँच कर हो रहे कार्य जायज़ा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि नगर में जो भी जर्जर तार एवं पोल है. उसको बदलवा कर विद्युत व्यवस्था को सही करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हूँ जिससे हमारे नगर के लोगों को विद्युत की समस्या से निजात मिल सके।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट