नई दिल्ली:एक्टर्स के लिए दीवानगी तो अक्सर ही देखि जाती है। लेकिन कभी कभी ये दीवानगी पागलपन में बादल जाती है। दरअसल, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 25 साल के एक युवक रामकृष्ण ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अंतिम इच्छा का जिक्र किया है। वह चाहता है कि उसके अंतिम संस्कार में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और एक्टर यश शामिल हों।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
आपको बता दें, कर्नाटक के मांड्या जिले का रामकृष्ण रहने वाला था। वह फिल्म ‘केजीएफ’ के अभिनेता यश और कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया का बहुत बड़ा फैन था। रामकृष्ण ने कन्नड़ में एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें यवक ने अपनी दो अंतिम इच्छाओं को भी लिखा है।
उसने इस नोट में साफ तौर पर लिखा कि वो सिद्धारमैया और यश दोनों का बहुत बड़ा फैन है और वह चाहता है कि दोनों ही उसके अंतिम संस्कार पर मौजूद रहें। इस घटना की जानकारी जब सिद्धारमैया और यश को लगी तो दोनों ही ट्वीट कर इस घटना पर दुख जाहिर किया।
ಸಮಸ್ಯೆಗಳಿಗೆ ಸಾವು ಎಂದಿಗೂ ಪರಿಹಾರವಲ್ಲ. ಸಮಸ್ಯೆಗೆ ಹೆದರಿ ಆತ್ಮಹತ್ಯೆ ಮಾಡಿಕೊಳ್ಳುವುದು ಎಂದರೆ ತಮ್ಮ ಸಮಸ್ಯೆಯನ್ನು ಬೇರೊಬ್ಬರ ಹೆಗಲಿಗೆ ವರ್ಗಾಯಿಸಿದಂತೆ. ಸಾವಿನ ನಂತರವೂ ಸಮಸ್ಯೆ ಹಾಗೆಯೇ ಉಳಿಯುತ್ತೆ, ಆದರೆ ಅಮೂಲ್ಯ ಬದುಕೊಂದು ನಷ್ಟವಾಗುತ್ತೆ. 2/5 pic.twitter.com/zfKgfP4cHl
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) February 18, 2021
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
सिद्धारमैया ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं उससे कभी मिला हूं, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में अपने प्रशंसक से मिलना बहुत दुखद है। किसी को भी इतनी कम उम्र में जीवन का अंत नहीं करना चाहिए।’
ಅಭಿಮಾನಿಗಳ ಅಭಿಮಾನವೇ ನಮ್ಮ ಬದುಕು.. ಜೀವನ.. ಹೆಮ್ಮೆ..
ಆದರೆ ಮಂಡ್ಯದ ರಾಮಕೃಷ್ಣನ ಅಭಿಮಾನಕ್ಕೆ ಹೆಮ್ಮೆಪಡಲು ಸಾಧ್ಯವೇ…
ಅಭಿಮಾನಿಗಳ ಅಭಿಮಾನಕ್ಕೆ ಇದು ಮಾದರಿಯಾಗದಿರಲಿ.. ಕೋಡಿ ದೊಡ್ಡಿ ರಾಮಕೃಷ್ಣನ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಚಿರಶಾಂತಿ ಸಿಗಲಿ…
ಓಂ ಶಾಂತಿ…— Yash (@TheNameIsYash) February 18, 2021
पढ़ें :- NSO : वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत की विकास दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान,पिछली बार की तुलना में हुई बड़ी कटौती
यश ने भी इस घटना की जानकरी मिलने पर ट्वीट किया। यश ने ट्वीट कर उसकी मौत पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, ‘हम अभिनेता आपकी सीटी और तालियां सुनते हैं और जो प्यार आप हम पर बरसाते हैं, उसके लिए जीते हैं ? मुझे आपसे (प्रशंसकों) से यह उम्मीद नहीं थी।’