पटना। RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सरकार कानून व्यवस्था को बनाने में पूरी तरह से फेल हो गई है। लेकिन सरकार में बैठे लोगों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, दोषियों पर कार्रवाई करने में कोई मतलब नहीं है।
पढ़ें :- अब तो प्रदेशवासी भी कह रहे हैं कि अस्वस्थ नीतीश कुमार RSS से अधिक हो चुके हैं ख़तरनाक : तेजस्वी यादव
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, जिस प्रकार के लगातार गोलियां चल रही हैं और हत्याएं हो रही हैं वह साफ दिखाता है कि कानून पूरी तरह अपना काम नहीं कर पा रहा है। सरकार कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि, छपरा में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही हैं। बिहार में पूरी तरह अपराधिकरण हो चुका है लेकिन सरकार में बैठे लोगों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, दोषियों पर कार्रवाई करने में कोई मतलब नहीं है।