Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. The Guardian Report : ग्रूमिंग गैंग गरीब नाबालिग लड़कियों का कर रहा ब्रेनवॉश, नशे की लत लगवाकर मुस्लिम मर्दों से करवाते हैं यौन शोषण

The Guardian Report : ग्रूमिंग गैंग गरीब नाबालिग लड़कियों का कर रहा ब्रेनवॉश, नशे की लत लगवाकर मुस्लिम मर्दों से करवाते हैं यौन शोषण

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। एशियन मुस्लिम (Asian Muslim) खासकर पाकिस्तानी (Pakistani) बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। बड़े-बड़े मीडिया आउटलेट्स, अखबार प्रमुखता से उनकी ख़बरें छाप रहे हैं। वजह है इनके पीछे अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Billionaire Businessman Elon Musk) का पड़ जाना। ब्रिटेन (Britain) में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग (Grooming Gangs) लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का शिकार हुए कई लोग सामने आकर अपना किस्सा सुना रहे हैं। अब सवाल उठता है कि इतनी बड़ी संख्या में विदेशी लड़कियां इस गैंग का शिकार कैसे बन गई? आइये जानते हैं पूरी बात-

पढ़ें :- UP ATS की बड़ी कामयाबी, दो पाक नागरिक सहित हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आंतकियों को दबोचा

ऐसे करते हैं ब्रेनवॉश

द गार्जियन में छपी रिपोर्ट (The Guardian Report) के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम (Pakistani Muslims) जो इस गैंग से जुड़े हुए हैं, वो लड़कियों को कैश, डिजाइनर कपड़ें गिफ्ट करते हैं। लग्जरी कारें दिखाकर उन्हें अपने लालच में फंसाते हैं। रोमांटिक रिश्ते में डालकर गरीब और कमजोर लड़कियों को निशाना बनाते हैं फिर बाद में उनका यौन शोषण (Sexually Exploited) किया जाता है। इस खेल में ज्यादातर कम उम्र की लड़कियों को फंसाया जाता है क्योंकि उनका ब्रेनवॉश करना आसान होता है। 11-12 साल की लड़कियों को यह यकीन दिलाया जाता है कि उनका प्रेमी बहुत अमीर है और उन्हें महंगे गिफ्ट्स दे सकता है। उनकी लाइफ स्टाइल शानदार रहेगी।

अलग-अलग मुस्लिम मर्दों के साथ

इन मुस्लिमों के पास कई स्पोर्ट्स कारें होती हैं। अमीर लोगों से उनकी दोस्ती कराई जाती है, चाहे वो किसी उम्र के हो। बाद में सब मिलकर इन लड़कियों का यौन शोषण (Sexually Exploited) करते हैं। इसके बदले गैंग में शामिल लोगों को मोटी रकम भी मिलती है। इन लड़कियों को शराब, गांजा, चरस और ड्रग्स की लत लगा देते हैं। बेसुध लड़कियों को अलग-अलग मुस्लिम मर्दों के पास भेजा जाता है और सब मिलकर उसका फायदा उठाते हैं। इनका शिकार एक लड़की का कहना है कि ड्रग्स देकर वो मुझे अपने कार में बिठाते थे फिर रात-रात भर या उससे भी ज्यादा समय के लिए अपने साथ रखते थे। उस दौरान जो भी होता था, उसका मुझे होश नहीं रहता था। ये लोग लड़कियों का धर्म तक परिवर्तन करा दे रहे।

Advertisement