Chhori 2 trailer released: हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए ‘छोरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 2021 में आई फिल्म ‘छोरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद इसका सीक्वल दर्शकों के सामने आ रहा है, जिसमें नुसरत भरुचा एक बार फिर खौफ और सस्पेंस से भरी इस कहानी को आगे बढ़ा रही हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' ने 40वें दिन रचा नया कीर्तिमान, हिंदी सिनेमा की बनी सरताज
ट्रेलर की शुरुआत ही एक डरावनी आवाज के साथ होती है—”राजा नै छोरा चाहिए था, और…” यह डायलॉग सुनते ही फिल्म की कहानी का रहस्य और भयानकता सामने आने लगती है। नुसरत भरुचा का किरदार साक्षी, जो पहली फिल्म में अंधविश्वास और बुरी आत्माओं के जाल में फंसी थी, अब एक नई दहशत का सामना करने वाली है।
पहले से ज्यादा डरावनी है ‘छोरी 2’ फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि साक्षी को एक डरावनी दुनिया में खींचा जाता है, जहां उसके अतीत के भूत और अंधविश्वास उसे दोबारा सताने लगते हैं। इस बार कहानी और भी ज्यादा इमोशनल और थ्रिलिंग होने वाली है। बेटे की चाहत, पारिवारिक दबाव और बुरी आत्माओं का कहर, ये सब कुछ मिलकर इसे एक जबरदस्त हॉरर फिल्म बनाते हैं।
नुसरत भरुचा का दमदार अभिनय नुसरत भरुचा एक बार फिर अपने इंटेंस परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधने के लिए तैयार हैं। उनके चेहरे के डर, बेचैनी और संघर्ष को ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जो पहले भी कई हॉरर फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुके हैं। बैकग्राउंड स्कोर और साउंड इफेक्ट्स इसे और भी डरावना बनाते हैं।