Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. The Kerala Story: उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुआ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

The Kerala Story: उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुआ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

The Kerala Story: जहां एक तरफ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’  को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। अभी हाल ही में  मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था अब वहीं उत्तर प्रदेश में भी‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करना एक बहुत अच्छा फैसला है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश दे दिए हैं।

पढ़ें :- J-K Politics: उमर अब्दुल्ला सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा; जानिए किसे मिला कौन-सा विभाग

ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि हमारी बहनों ने क्या झेला है। हम भी जाएंगे और फिल्म देखेंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी पर बैन को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि वहां के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी के फैसले को गलत बताया।

वहीं 6 मई को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई को एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म को टैक्स फ्री किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ आतंक की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा रहा है।

Advertisement