नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से लगातार इस घटना के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से सदन में जवाब मांग रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने एक बार फिर इस घटना पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है।
पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे
उन्होंने कहा, संसद की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। संसद में बार-बार इस बात की मांग की जा रही है कि गृह मंत्री यहां आकर बताएं कि क्यों हुआ और कैसे हुआ? लेकिन गृह मंत्री संसद में आना ही नहीं चाहते।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गृह मंत्री के पास टीवी शो में जाकर घंटों बैठने का समय है, लेकिन उनके पास संसद आने के लिए पांच मिनट का समय नहीं है। इससे पहले कांग्रेस राहुल गांधी की इस मामले में प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और इसके पीछे (इस घटना का) कारण बेरोजगारी और महंगाई है।