Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सुशांत सिंह की लिखी चिट्ठी हुई वायरल, पहले की कहा था- मैं खुश नहीं हूं, मैं जैसा हूं …

सुशांत सिंह की लिखी चिट्ठी हुई वायरल, पहले की कहा था- मैं खुश नहीं हूं, मैं जैसा हूं …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सात महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन अब भी उनकी मौत एक सदमा बनी हुई है। इन सात महीनों में फैन्स ने पूरी कोशिश की सुशांत को न्याय दिलाने की। उनका परिवार भी सुशांत के लिए न्याय ही चाहता है।

पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो

अब सात महीनों बाद, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के हाथों से लिखा हुआ एक नोट शेयर किया। इस नोट में सुशांत ने ज़िंदगी के असली मायने बता दिए हैं। श्वेता ने ये नोट शेयर करते हुए लिखा कि इस नोट की सोच कितना ज़्यादा गहरी है। मेरे भाई के विचार कितने ज़्यादा गहरे थे।

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया लेटर

पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित

इस नोट में लिखा है – मुझे लगता है मैंने ज़िंदगी के 30 साल बिता दिए, वो पहले 30 साल, कुछ बनने की चाह में। मैं कुछ चीज़ों में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस में और स्कूल में और अपने ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था। और मैं सब कुछ इसी तराज़ू में तौलना चाहता था। मैं खुश नहीं हूं, मैं जैसा हूं लेकिन शायद मैं अच्छा बन पाऊं। लेकिन अब मैं समझ पाया हूं कि मैंने पूरे खेल को ही गलत समझा। क्योंकि खेल केवल इतना सा था कि मुझे खुद को ढूंढना था और समझना था कि मैं किस चीज़ में अच्छा हूं।

 

Advertisement