Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. छोटे बच्चे ने कुत्ते को किया किस, वीडियो वायरल

छोटे बच्चे ने कुत्ते को किया किस, वीडियो वायरल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

दुनिया में हो रही तमाम उथल-पुथल के बीच, हमें कभी-कभी थोड़ी राहत की जरूरत होती है और उस तनाव को दूर करने के लिए प्यारे वीडियो के लिए इंटरनेट सबसे अच्छी जगह है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटा सा बच्चा एक कुत्ते से हाथ मिला कर इसको किस कर लेता है।

पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

हम आपको एक छोटे लड़के और एक कुत्ते का यह मनमोहक वीडियो दिखाना चाहेंगे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा लड़का कुत्ते के सामने झुकता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, कुत्ता अपना पंजा लड़के की ओर बढ़ाता है, तो बच्चा प्यार से पंजा को को पकड़ता है उसे चूम लेता है.वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ट्विटर को इसकी जरूरत है।”

Twitter needs this.. pic.twitter.com/RHMuDH5pSu

— Buitengebieden (@buitengebieden) May 20, 2022

पढ़ें :- Video-महिला जेल गार्ड ने कैदी के साथ बनाया था यौन संबंध, वीडियो लीक होने के बाद 15 महीने की जेल
Advertisement