नई दिल्ली: कभी स्टेज परफॉर्मेंस से अपनी शुरुआत करने वालीं सपना चौधरी आज हरियाणवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब छोटे और बड़े पर्दे तक भी सपना की पहुंच है।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
आपको बता दें, इस मुकाम को हासिल करने में सपना के उन गानों का काफी योगदान है जो जबरदस्त हिट रहे। इन्हें लाखों व्यूज़ मिले और आज सालों बाद भी ये गाने हिट हैं आज हम सपना के उन्हीं 5 खास खानों के बारे में बता रहे हैं जो डीजे की शान है और सपना की पहचान हैं।
सालों पहले आए सपना चौधरी के इस गाने की खुमारी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। आज भी अगर सपना की कोई स्टेज परफॉर्मेंस हो तो उनसे इस गाने पर डांस करने की अपील जरुर की जाती है। और सपना ने कई बार इस गाने पर डांस भी किया है। सपना की इस वीडियो को 180 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।