Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Oscar 2022 से गायब दिखा Dilip Kumar और Lata Mangeshkar का नाम, चाहने वालों ने सुनाई खरी-खोटी

Oscar 2022 से गायब दिखा Dilip Kumar और Lata Mangeshkar का नाम, चाहने वालों ने सुनाई खरी-खोटी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: 94वें अकेदमी अवॉर्ड्स (94th Academy Awards) के ‘यादों के गलियारों’ सेगमेंट से भारत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और महान सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) गायब दिखीं। ऑस्कर (Oscar 2022) अवॉर्ड्स सेरेमनी में हर साल उन दिग्गजों को याद किया जाता है, जिन्होंने हाल फिलहाल में दुनिया को अलविदा कहा हो।

पढ़ें :- Ankita Lokhande के हाथ में लगी भयानक चोट, हॉस्पिटल से एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

2022 के ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2022 Awards) से भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के इन दो दिवंगत दिग्गज कलाकारों का नाम गायब दिखने से भारतीय सिनेमाई फैंस काफी निराश हैं। इसे लेकर दिलीप कुमार और लता मंगेशकर के फैंस अकेदमी अवॉर्ड आयोजकों को खरी खोटी सुना रहे हैं।

पढ़ें :- Britney Spears pic: बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस होकर सड़क पर उतरीं ब्रिटनी स्पीयर्स

एक तरफ जहां इस साल आयोजित हुई ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी (Oscar Awards Ceremony) में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)  और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया, लेकिन ब्रिटिश अकेदमी फिल्म एंड टेलीविजन में इस महीने के शुरुआत में उन्हें जरूर याद किया गया था।

पढ़ें :- Tejasswi Prakash का अतरंगी आउटफिट देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- बहुत खराब ड्रेसिंग सेंस तेजू...

कई फैंस ये तक कह रहे हैं कि ब्रिटिश अवॉर्ड्स तो भारतीय सिनेमा के इन दो दिग्गजों को सम्मानित करती है, लेकिन अकेदमी अवॉर्ड ने इन दोनों को ट्रिब्यूट देना तक जरूरी नहीं समझा।  बता दें कि पिछले साल हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में दिवंगत अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, भानू अथैया और ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया गया था।

Advertisement