Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Heath Streak की मौत की खबर निकली अफवाह, क्रिकेटर ने कहा- ‘मैं जिंदा हूं, इस रन आउट को वापस लें’

Heath Streak की मौत की खबर निकली अफवाह, क्रिकेटर ने कहा- ‘मैं जिंदा हूं, इस रन आउट को वापस लें’

By Abhimanyu 
Updated Date

Heath Streak Death News Fake: जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑल राउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) की मौत की खबर से बुधवार सुबह क्रिकेट जगत में मातम पसर गया था, कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्टिव खिलाड़ियों ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया था। लेकिन, स्ट्रीक की मौत की खबर एक फेक न्यूज़ निकली। उनके साथी के खिलाड़ी रहे हेनरी ओलोंग (Henry Olonga) ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि इससे पहले ओलोंग ने ही उनकी मौत जानकारी दी थी।

पढ़ें :- पहले राजीव गांधी, फिर सोनिया और अब राहुल...,जानें नेता प्रतिपक्ष बनने के क्या हैं मायने ?

हेनरी ओलोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट से पोस्ट साझा करके स्ट्रीक की मौत की खबर को खारिज किया है। ओलोंग ने लिखा, ‘मैं यह पुष्टि कर सकता हूं के निधन की अफवाहों को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है। मुझे अभी उनसे पता चला है। तीसरे अंपायर ने उन्हें वापिस बुला लिया है, वह बहुत जिंदादिल हैं।’ इसके साथ उन्होंने एक वॉट्स ऐप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। जिसमें स्ट्रीक ने उन्हें मैसेज में लिखा है कि “मैं जिंदा हूं, इस रन आउट को वापस लें, तुरंत दोस्त।”


इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्ट्रीक ने खुद बात करके अपनी मौत की अफवाह पर हैरानी जतायी है। उन्होंने कहा, ‘मेरे मौत की खबर पूरी तरह से अफवाह और झूठी है. मैं जीवित हूं और पूरी तरह से ठीक भी। मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के मौत जैसी बड़ी बात को बिना पुष्टि के फैलाई जा सकती है।’

पढ़ें :- किसी जन प्रतिनिधि की आवाज़ दबाई न जाए... लोकसभा में बोले अखिलेश यादव

बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनायी, स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 216 विकेट और शानदार वनडे करियर में 29.82 के औसत से 239 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो स्ट्रीक ने टेस्ट में 1990 रन जबकि वनडे में 2943 रन बनाए। टेस्ट में 1 शतक व 11 अर्धशतक और वनडे में उनके नाम 13 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।

साल 2000 में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हीथ स्ट्रीक को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया था। स्ट्रीक की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 21 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत और 11 में हार मिली, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे। वनडे में स्ट्रीक ने 68 मैचों में टीम की कप्तानी की और इसमें से 47 में जहां हार मिली तो वहीं 18 मैच टीम ने अपने नाम किए।

Advertisement