पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बिहार सीएम नीतिश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar ) को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है। व्यक्ति का नाम सुधीर शर्मा है। वह दिल्ली के मादीपुर का रहने वाला है। वहीं आरोपी के परिवार वालों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को आज एक ऐसे दो व्यक्ति की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जिसने प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री (Amit Shah) और बिहार सीएम (Bihar CM Nitish Kumar ) को जान से मारने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है।
बाहरी जिले के साइबर सेल को धमकी भरे मैसेज के डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेशण करने के लिए लगाया है।इसका उद्धेश्य जरुरी सबूत एकत्र करना है जो संदिग्ध की पहचान करने में मदद करता है।
पुलिस उपायुक्त बाहरी हरेन्द्र के सिंह ने मीडिया को बताया कि बुधवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार सीएम को जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद फिर दूसरी कॉल 10 बजकर 54 मिनट पर आई उसी कॉलर ने किया जिसमें दो करोड़ रुपये मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को जान से मारने की धमकी दी।