Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Video: जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देंगे; जानिए किसने किया ऐलान

Video: जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये देंगे; जानिए किसने किया ऐलान

By Abhimanyu 
Updated Date

Lawrence Bishnoi News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। लेकिन पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर के लिए भारी भरकम रकम इनाम में दिये जाने की घोषणा की गयी है।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा अटैक, बोले-आज दुनिया में दिल्ली को जाना जाता है Gangster Capital के नाम से

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर किए जाने वाले को इनाम की घोषणा राष्ट्रीय क्षत्रीय करणी सेना (Rashtriya Kshatriya Karni Sena) की ओर से की गयी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने कहा है कि जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का एनकाउंटर करेगा उसके 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम करणी सेना (Karni Sena) की तरफ से दिया जाएगा। शेखावत के इस ऐलान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शेखावत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने का दावा भी किया है।

इस वायरल वीडियो में शेखावत कह रहे हैं- मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारी धरोहर परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी। उन्होंने आगे कहा, “जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।”

गौरतलब है कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोगामेड़ी को उनके घर के अंदर गोली मारी गई, जिसके बाद बंदूकधारी मौके से भाग गए।

Advertisement