Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Recruitment Exam) का रिजल्ट तैयार है। प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की वजह से चुनाव आयोग (Election Commission) से परमिशन के बाद जारी होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 21 नवंबर दिन गुरुवार को आएगा। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम जारी होने के बाद यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं।

पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है। इस बार 60244 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। रिजल्ट की घोषणा केवल चुनाव आचार संहिता खत्म होने या चुनाव आयोग से परमिशन मिलने का इंतजार कर रही है।

इन दिन हो सकती है रनिंग टेस्ट

सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट की संभावित तारीख 21 नवंबर 2024 तय की गई है। इसके तुरंत बाद, 28 नवंबर 2024 से डीबीपीएसटी, यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू होगा। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया का एक अहम चरण रनिंग टेस्ट होगा, जो कि 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू होने की उम्मीद है। इस दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में स्थान मिलेगा।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
Advertisement