Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कम होने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या भी बढ़ी

देश में कम होने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या भी बढ़ी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगा गया है। लेकिन मौतों का आंकड़ा बेहद ही चौकाने वाला है। देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते कई दिनों से तीन लाख के नीचे कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं।

पढ़ें :- Viral Video : हमास चीफ याह्या सिनवार बोला था- हार्ट अटैक की जगह इजरायली सेना के हाथों मौत, मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा

गुरुवार को देशभर में कोरोना के 2 लाख 76 हजार 70 नए मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन ये आंकड़े अब तक की गई सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बाद के हैं। बीते 24 घंटों में भारत में 20 लाख 55 हजार 10 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी आईसीएमआर के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के कुल 32 करोड़ 23 लाख 56 हजार 187 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 20 लाख 55 हजार 10 सैंपल सिर्फ कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में बीते 24 घंटे में तीन लाख 69 हजार 77 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं 3 हजार 874 मरीजों की जान भी गई है। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 2 करोड़ 57 लाख 72 हजार 400 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना की वजह से कुल 2 लाख 87 हजार 122 लोग दम तोड़ चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 31 लाख 29 हजार 878 ऐक्टिव केस हैं।

 

पढ़ें :- ‘भाजपाई भ्रष्टाचार की मारी सड़कों और ट्रैफ़िक व्यवस्था’ पर अपने भरोसे ही घर से निकलें : अखिलेश यादव
Advertisement