Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कम होने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा: 24 घंटे में मिले 2.43 लाख केस, 3788 लोगों की मौत

कम होने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा: 24 घंटे में मिले 2.43 लाख केस, 3788 लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। मई के अंत तक कोरोना के मामलों में और ज्यादा कमी हो जायेगी। वहीं, बीते 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना के 2.43 लाख केस मिले हैं, जबकि 3788 लोगों की जान गयी है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के केस मई महीने में सबसे कम है। इतना ही नहीं, रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वर्ल्डोमीटर के डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 243,777 नए केस मिले हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26528846 हो गई है।

वहीं, इसी दौरान 3788 लोगों की मौतें हुई हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10 मई के बाद यह पहला मौका है, जब इतने कम लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा करीब तीन लाख यानी 299296 पहुंच गया है।

 

पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख
Advertisement