World Cup Indian Squad : भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच किया जाएगा। इसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल का एलान कर दिया है। वहीं, अब क्रिकेट फैंस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान (Indian team announcement) का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। अगले महीने बीसीसीआई (BCCI) वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) की ओर से वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 5 सितंबर को किया जाएगा। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा (official announcement) नहीं की गयी है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी। जबकि अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आता है तो भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, वर्ल्ड कप को लेकर भारत समेत सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।