रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में सरेराह युवती की बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम पंकज त्रिपाठी है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
पुलिस की माने तो दोनो रिलेशनशिप में थे। आपसी विवाद के बाद पंकज ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वायरल वीडियो में युवती शादी कहने की बात कह रही है। इससे नाराज आरोपी ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी।
आरोपी पहले युवती को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उसके चेहरे को पैर से कुचल रहा है। बताया जाता है कि शुरू में युवक को धारा 151 के तहत केस दर्ज कर पकड़ा गया था। लड़की ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया था। हालांकि, जब युवती पर हमले का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले में कई और धाराएं बढ़ाई हैं।
सड़क पर बेहोश थी युवती
रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र की इस घटना का वीडियो देख सभी के रूह कांप उठे। बताया जा रहा है कि प्रेमिका शादी के लिए कह रही थी। इसी बात से नाराज होकर प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा था और फिर उसे जमीन पर गिरा कर पैरों से हमला किया था। इस मारपीट के दौरान लड़की बेहोश हो गई थी। लड़की बेहोशी की हालत में ही काफी देर तक सड़क किनारे पड़ी रही।